बीएसई में तेल कंपनियों के शेयर भाव में जबरदस्त तेजी का रुख है।
पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोईली (Veerappa Moily) द्वारा डीजल की कीमतों में तेल कंपनियों को मूल्यवृद्धि का अधिकार दिये जाने की खबर के बाद तेल कंपनियों के शेयर भाव में तेजी देखी गयी।
गौरतलब है कि आज सरकार ने समय-समय पर एक निश्चित राशि में डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का अधिकार तेल कंपनियों को देने का ऐलान किया।
इस खबर के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Ltd) का शेयर भाव 357.50 रुपये तक दिन के ऊपरी स्तरों पर पहुँच गया। दोपहर 2:40 बजे 7.73% की मजबूती के साथ यह 351.05 रुपये पर है।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Ltd) का शेयर भाव भी 406.90 रुपये तक ऊपर चला गया। यह दोपहर 2:40 बजे 3.67% की मजबूती के साथ यह 395.60 रुपये पर है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Ltd) का शेयर भाव 321.45 रुपये तक चढ़ गया। दोपहर 2:40 बजे 6.85% की मजबूती के साथ यह 316.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2013)
Add comment