नतीजों की खबर के बाद से शेयर बाजार में धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 48.65 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:50 बजे कंपनी का शेयर 1.72% की बढ़त के साथ 47.25 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2013 की चौथी तिमाही में धनलक्ष्मी बैंक को 29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आय 1% बढ़ कर 369 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 365 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
बैंक के सालाना नतीजों की बात करें तो, कारोबारी साल 2013 में बैंक को 262 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल बैंक को 116 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था।
इस दौरान बैंक की कुल आय बीते वर्ष के 1537 करोड़ रुपये के मुकाबले 7% घट कर 1422 करोड़ रुपये रही है। (शेयर मंथन, 20 मई 2013)
Add comment