ओएफएस (OFS) रद्द होने की खबर के बाद से शेयर बाजार में टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) (Tata Teleservices (Maharashtra) के शेयर में तेजी का रुख बना हुआ है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 9.45 रुपये तक चढ़ गया। बीएसई में दोपहर 2:10 बजे 16.67% की मजबूती के साथ 9.45 रुपये पर है।
गौरतलब है कि कंपनी की प्रमोटर टाटा संस (Tata Sons) ने कंपनी में 2.72% के विनिवेश के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। टाटा संस की 17 मई को इस ओएफएस के जरिये कंपनी की 2.72% की हिस्सेदारी बेचने की योजना थी। इसके लिए कुल 51,623,679 शेयरों को 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचने का ऐलान किया गया था, लेकिन कंपनी ने अब इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। (शेयर मंथन, 20 मई 2013)
Add comment