शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 36,सेंसेक्स 132 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन नरमी देखी गई। अच्छी शुरुआत के बाद डाओ जोंस में बिकवाली देखने को मिली।

 डाओ जोंस ऊंचाई से 250 अंक फिसला। कारोबार के आखिर में 70 अंक गिरकर बंद हुआ। नैस्डैक कल 80 अंक गिरकर बंद हुआ। यूरोप में 0.75% तक की बढ़त रही। जर्मनी का बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। कच्चे तेल में भारी गिरावट देखी गई है। ब्रेंट क्रूड 5 महीने के निचले स्तर पर है और यह $75 के नीचे आ गया है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।

बाजार में पिछले सात दिनों से चली आ रही तेजी पर विराम लग गया। साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 69,320 का निचला स्तर छुआ, वहीं 69,695 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 20,851 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,941 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 46, 507 का निचला स्तर छुआ वहीं 46,928 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.19% या 132 अंक गिर कर 69,521 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.17% या 36 अंक गिर कर 20,901 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.01% या 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 46,841 पर बंद हुआ।
निफ्टी निचले स्तर से 50 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 200 अंक सुधरा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 2.50%, अदाणी पोर्ट्स 2.13%, अल्ट्राटेक 1.54% और सिप्ला 1.46% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 2.39%, एचयूएल (HUL) 1.92%, ओएनजीसी (ONGC) 1.51% और अपोलो हॉस्पिटल 1.47% तक के नुकसान के के साथ बंद हुए।

सरकार की ओर एथेनॉल बनाने के लिए गन्ने के इस्तेमाल पर रोक के आदेश से शुगर शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। EID पैरी 6%, डालमिया भरत शुगर 5.52%, अवध शुगर 4.26% और बलरामपुर चीनी 5.37% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। पेटीएम पर ब्रोकरेज की ओर से रेटिंग में डाउनग्रेड किए जाने से शेयर 18.66% के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। बोनस शेयर पर विचार करने की खबर से संदूर मैंगनीज 14.64% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सरकार के ओएफएस के जरिए हिस्सा बिक्री के फैसले का असर इरकॉन पर दिखा और शेयर 6.51% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं IDFC FIRST (आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक में ब्लॉक डील के बाद शेयर 2.99% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

इसके अलावा जिन शेयरों में कमजोरी देखने को मिली उसमें मेडप्लस हेल्थ 5.09%,प्राज इंडस्ट्रीज 5.06%, बीकाजी फूड्स 4.25% और वेलस्पन कॉर्प 3.93% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें टाटा पावर रहा जिसमें अप्रैल 2020 के बाद की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी देखने को मिली। आईटीआई (ITI) 10.55%, एसजेवीएन (SJVN) 7.64% और टोरेंट पावर 6.53% तक चढ़ कर बंद हुए।

(शेयर मंथन, 7 दिसंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"