कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (06 दिसंबर) सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में सकारात्मक रैली जारी रही और 20961/69744 का नया शिखर देखने को मिला। इस उल्लेखनीय रैली के बाद निफ्टी 82 अंक और सेंसेक्स 357 अंकों की बढ़त बनाकर बंंद हुए।
सेक्टरों में मीडिया, ऊर्जा और आईटी स्टॉक में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला, जबकि फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आयी। तकनीकी रूप से दैनिक और इंट्राडे चार्ट पर सूचकांक में ब्रेकआउट बने रहने की स्थिति बनी हुई है, जो सकारात्मक है।
ट्रेंड पर कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए सपोर्ट का स्तर 20850/69300 से खिसक कर 20700/68600 पर आ गया है। हमारा मानना है कि जब तक सूचकांक 20850/69300 स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक सकारात्मक रुझान जारी रहेंगे। इस स्तर के ऊपर बाजार में 21050-21100/69900-70200 के स्तर तक रैली आ सकती है। इसके विपरीत 20850/69300 अपट्रेंड कमजोर हो जायेगा। इसके नीचे बाजार 20750-20700/68900-68600 तक के स्तर तक लौट सकते हैं।
बैंक निफ्टी के लिए 46650 के नीचे 46650 और 46450 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। इस स्तरों की बीच में 46300 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। ऊपर की तरफ 47250 और 47750 के स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।
(शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment