वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का कारोबार देखा गया। डाओ जोंस 160 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। डाओ जोंस करीब 2 साल की ऊंचाई के करीब पहुंच गया है।
महंगाई के आंकड़े जारी होने और फेड बैठक से पहले बाजार का ट्रेंड मजबूत दिख रहा है। आज से FOMC की 2 दिवसीय बैठक शुरू होगी। यूरोप में मिला जुला कारोबार देखने को मिला है। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ । इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 69,444 का निचला स्तर छुआ, वहीं 70,036 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 20,867 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,038 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,004 का निचला स्तर छुआ वहीं 47,454 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.54% या 378 अंक गिरकर 69,551 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.43% या 91 अंक गिर कर 20,906 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.46% या 217 अंक गिर कर 47,097 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 5.2%, अल्ट्राटेक 2%, बजाज ऑटो 1.9% और एसबीआई लाइफ 1.5% तक की मजबूती साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल 3.9%, अपोलो हॉस्पिटल 2.2%, सन फार्मा 2% और मारुति सुजुकी 1.8% तक के नुकसान के के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में बीएलएस इंटरनेशनल रहा जिसमें 7% का उछाल रहा। कनाडा उच्चायोग से ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में तेजी रही। जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक के क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने की योजना से शेयर 6.7%, मजबूत नतीजों से फेडबैंक फाइनेंशियल 6.5% चढ़ कर बंद हुआ। स्पाइसजेट कमजोर नतीजों से 5% के नुकसान के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 10.20%, सफारी इंडस्ट्रीज 9%, इंफीबिम एवेन्यू 7.6% और सेंचुरी प्लाईबोर्ड 6% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में कमजोरी देखने को मिली उसमें पीआई इंडस्ट्रीज 10.3%, प्रेस्टिज एस्सटेट्स 6.9%, पेटीएम 6.1% और शोभा लिमिटेड 5.1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2023)
Add comment