वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में तेजी का रुख बरकरार है। डाओ जोंस में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 170 अंक चढ़ कर बंद हुआ।
वहीं नैस्डैक 0.7% या 100 अंक चढ़ कर बंद हुआ। नवंबर में अमेरिका में महंगाई 3.2% से घटकर 3.1% पर आ गया है। यूरोप के बाजारों में सुस्त कारोबार देखा गया। गिफ्ट निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 69,100 का निचला स्तर छुआ, वहीं 69,658 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 20,769 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,950 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 46,887 का निचला स्तर छुआ वहीं 47,202 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.05% या 33 अंक चढ़ कर 69,584 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.10% या 20 अंक चढ़ कर 20,926 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.01% या 5 अंक गिर कर 47,092 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 500 अंक सुधरा। निफ्टी निचले स्तर से करीब 150 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 3.8%, हीरो मोटोकॉर्प 3.1%, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.5% और आयशर मोटर 1.9% तक की मजबूती साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टीसीएस (TCS) 2.1%, इन्फोसिस 1.9%, ऐक्सिस बैंक 1.4% और एचडीएफसी लाइफ 1.3% तक के नुकसान के के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में तानला प्लैफॉर्म रहा जिसमें 16.67% का उछाल रहा। एचपीएल इलेक्ट्रिक को स्मार्ट मीटर के लिए ऑर्डर मिलने से 10% तक उछला। वहीं एनएलसी (NLC) इंडिया 9.8% और एनएमडीसी 4.7% तक उछलकर बंद हुए। आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें जीएमआर एयरपोर्ट्स 7.5%, वीआईपी (VIP) इंडस्ट्रीज 6.7%, नजारा टेक्नोलॉजीज 6% और 360 वन डबल्यूएएम 5.7% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली उसमें शोभा लिमिटेड 4.2%, सोनाटा सॉफ्टवेयर 3.8%, ट्यूब इन्वेस्टमेंट 3.3% और होम फर्स्ट फाइनेंस 3.2% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 13 दिसंबर, 2023)
Add comment