वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। लंबे वीकेंड से पहले अमेरिकी बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला।
क्रिसमस के मौके पर कल अमेरिकी बाजार बंद थे। डाओ जोंस में 20 अंकों की गिरावट रही तो नैस्डैक 30 अंक चढ़कर बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। यूरोप के बाजार में भी कारोबार सुस्त रहा।
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,012 का निचला स्तर छुआ, वहीं 71,471 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,329 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,477 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47, 416 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,071 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.32% या 230 अंक चढ़कर 71,337 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.43% या 92 अंक चढ़कर 21,441 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.49% या 233 अंक चढ़ कर 47,725 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 4.6%, हीरो मोटोकॉर्प 3.3%, एनटीपीसी (NTPC) 2.5% और अदाणी एंटरप्राइजेज 2.4% तक की मजबूती साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.75%, बजाज फिनसर्व 1.35%, इन्फोसिस 1.22% और टीसीएस (TCS) 0.75% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इन्फोसिस में गिरावट की वजह एक वैश्विक ग्राहक से समझौता पत्र टूटना रहा।
आज के कारोबार में जे कुमार इन्फ्रा का शेयर फोकस में रहा। सीएलएसए (CLSA) की ओर से लक्ष्य बढ़ाए जाने से शेयर 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। वहीं एनएलसी इंडिया में भी 12.75% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। केमिकल शेयरों में तेजी का असर टाटा केमिकल्स में दिखा और श्यर 7% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार से ऑर्डर मिलने से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 4.1% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं मिडकैप शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। कैस्ट्ऱॉल 14%, बालाजी अमाइन्स 12%, भारत डायनामिक्स 8% और मझगांव डॉक 8% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई उसमें आरबीएल (RBL) बैंक 4.5%, मणप्पुरम फाइनेंस 3%, जोमैटो 2.8% और पीवीआर (PVR) 2.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें थेमिस मेडिकेयर 20%, सोलारा एक्टिव फार्मा 13.5% और अल्काइन अमाइन्स 12% तक चढ़ कर बंद हुए।
आज तीन कंपनियों ने शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत की। सूरज एस्टेट डेवलपर्स NSE पर 360 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 5.56% डिस्काउंट के साथ 340 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। वहीं मुथूट माइक्रोफिन NSE पर 291 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 5.4% डिस्काउंट के साथ 275.30 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। वहीं मोतीसन ज्वैलर्स ने अपनी शेयर बाजार की पारी शानदार आगाज के साथ की। मोतीसन ज्वैलर्स 55 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर 98% प्रीमियम के साथ 109 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।
(शेयर मंथन, 26 दिसंबर, 2023)
Add comment