कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह (18-22 दिसंबर) प्रमुख सूचकांक में काफी उतार-चढ़ाव भरा सत्र देखने को मिला। इस दौरान निफ्टी में 0.55% का नुकसान दर्ज किया गया, तो सेंसेक्स 375 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
क्षेत्रों में एफएमसीजी, ऑयल ऐंड गैस और फार्मा सूचकांक में 1% की उछाल आयी, जबकि पीएसयू बैंक, निजी बैंक और मीडिया सूचकांक में मुनाफावसूली देखने को मिली। पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा 3% से अधिक की गिरावट आयी। बीते हफ्ते के दौरान निफ्टी/सेंसेक्स ने 21593/71913 के सर्वकालिक शिखर को भी छुआ, लेकिन ऊपरी स्तरों पर लगातार मुनाफावसूली की वजह से सूचकांक में तीखा करेक्शन आया। निफ्टी/सेंसेक्स में साप्ताहिक उच्च स्तरों से 600/1900 अंकों का नुकसान दर्ज किया गया। सूचकांक ने तीखी गिरावट के बाद 21000/70000 के स्तर के आसपास सपोर्ट लिया और मजबूत वापसी दर्ज की।
तकनीकी रूप से छोटी अवधि में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहने के आसार हैं, इसलिए दैनिक कारोबारियों के लिए स्तरों पर आधारित कारोबार करना उचित होगा। हमारा मानना है कि जब तक सूचकांक 21400/71300 के स्तरों के ऊपर कारोबार करेंगे, तब तक पुलबैक की संरचना जारी रहेगी। इन स्तरों के ऊपर बाजार 21475-21550/71300-71600 के स्तर तक जा सकते हैं।
दूसरी तरफ, 21200/70700 के स्तर के नीचे बाजार की भावना में बदलाव आने के संकेत हैं। इन स्तरों के नीचे बाजार 21100-21000/70400-70000 के स्तरों तक वापस फिसल सकता है। हालाँकि 21600/71900 को परी करने के बाद 21900-22000/72800-73000 के स्तर तक रैली देखने को मिल सकती है।
बैंक निफ्टी के लिए 47100 का स्तर अहम सपोर्ट स्तर के तौर पर काम कर सकता है और ये 48000-48100 के स्तर तक रैली कर सकता है। हालाँकि 47100 के नीचे सूचकांक के अपट्रेंड कमजोर हो सकता है। इस स्तर के नीच बैंक निफ्टी 46900-46800 के स्तर तक फिसल सकता है।
(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment