वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में दमदार कारोबार देखा गया। डाओ जोंस में 110 अंकों का उछाल रहा।
वहीं एसऐंडपी 500 (S&P) नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। यूरोप के बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई़। आज के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ। निफ्टी पहली बार 21,800 के पार निकला।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 72,137 का निचला स्तर छुआ, वहीं 72,484 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,678 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,801 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 48,343 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,636 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.52% या 372 अंक चढ़ कर 72,410 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.57% या 124 अंक चढ़ कर 21,779 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.47% या 226 अंक चढ़ कर 48,508 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 4.5%, डॉ रेड्डी 2.7%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.6% और हीरो मोटोकॉर्प 2.8% तक की मजबूती साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टूब्रो 0.80%, आयशर मोटर्स 0.75%, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.22% और अदाणी पोर्ट्स 0.75% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में हिन्दुस्तान कॉपर का शेयर फोकस में रहा। कंपनी का शेयर 15% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं एनएफएल (NFL) के शेयर में 8.1% तक की बढ़त देखने को मिली। वहीं कंपनी को 402 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस मिलने से शेयर 3.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं डेल्टा कॉर्प के शेयर के फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस से बाहर होने की खबर से 2.5% तक का नुकसान हुआ।
जिन शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई उसमें लॉयड इंजीनियरिंग 5%, जे कुमार इन्फ्रा 4.8%, 3M इंडिया 4% और भारत डायनामिक्स 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें हुडको (HUDCO) 13%, नालको (NALCO) 9.5%, एचपीसीएल (HPCL) 9.4% और सुप्रजीत इंजीनियरिंग 8% तक चढ़ कर बंद हुए। आज आजाद इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत की। आजाद इंजीनियरिंग NSE पर 37.40% प्रीमियम के साथ 524 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 720 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।
(शेयर मंथन, 28 दिसंबर, 2023)
Add comment