मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (28 दिसंबर) को कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। यह 124 अंकों की उछाल के साथ दिन के उच्च स्तर के करीब 0.60% की वृद्धि दर्ज करते हुए 21779 के स्तर पर बंद हुआ।
बेंचमार्क सूचकांक के साथ ही व्यापक बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए। आज कंज्यूमर ड्यूरेबल को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्र सकारात्मक दायरे में रहे। ऑयल ऐंड गैस, धातु और फार्मा में सबसे ज्यादा वृद्धि देखने को मिली। डॉलर और बॉन्ड ईल्ड के कई महीनों के निचले स्तर तक फिसलने के बीच सोने की कीमतों के तीन हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुँचने के परिणामस्वरूप आभूषण स्टॉक में गति देखने को मिली।
नये साल में अपेक्षित वृद्धि की उम्मीद में बाजार में लगातार पिछले 5 सत्र से तेजी बनी हुई है। निवेशकों को 2024 में ब्याज दरों में कटौती शुरू होने की आशा है, जिससे वैश्विक बाजार से भी समर्थन मिला है।
लगातार छह दिनों तक बिकवाली करने वाले विदेशी निवेशक अब खरीदार बन गये हैं। कुल मिलाकर हमें बाजार में सकारात्मक रफ्तार जारी रहने की उम्मीद है। साथ ही बाजार इस साल को तेजी के साथ खत्म करेंगे।
(शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment