कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (03 जनवरी) के कारोबारी सत्र में प्रमुख सूचकांक में मुनाफावसूली देखने को मिली थी, जिसकी वजह से निफ्टी में 148 अंकों की नरमी दर्ज की गयी और सेंसेक्स 536 अंक टूट कर बंद हुआ।
बैंक और रियल्टी सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहा और कमजोर रुझान के बावजूद इनमें 1% की उछाल आयी। आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2% तक का नुकसान दर्ज किया गया। तकनीकी रूप से निफ्टी/सेंसेक्स में धीमी शुरुआत रही, मगर 21600/71500 के अहम सपोर्ट स्तर टूट गया जिससे बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ गया।
सूचकांक में दैनिक चार्ट पर सुस्ती की कैंडल बनी और इंट्राडे चार्ट पर अब भी लोअर टॉप की संरचना बनी हुई है, जो कि नकारात्मक है। हमारा मानना है कि जब जब सूचकांक 21630/71600 के स्तर के नीचे रहेंगे, तब तक कमजोरी का रुझान जारी रह सकता है। अगर निफ्टी 21600 के नीचे जाता है तो बाजार में 21400-21350/70900-70750 के स्तरों तक गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर बाजार 21630/71600 के स्तर के ऊपर निकलने में कामयाब हुआ तो ये 21700-21770/71800-72000 तक के स्तर तक जा सकता है।
हालाँकि बैंक निफ्टी लचीला बना रहा और उसका प्रदर्शन निफ्टभ् से बेहतर रहा, मगर गिरावट जारी रहने पर ये भी 47400/47300 के स्तर तक गिर सकता है। ऊपर की तरफ इसमें 47850/48000 के स्तर पर प्रतिरोध आ सकता है। ऐसे बाजार में 21300 पर स्टॉप लॉस के साथ 21450 और 21350 के स्तरों के बीच खरीदारी करने की रणनीति अपनाना उचित रहेगा। बैंक निफ्टी में 47100 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ 47400 के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 जनवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment