कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (17 जनवरी) को प्रमुख सूचकांक में भारी बिकवाली देखने को मिली थी, जिसके फलस्वरूप निफ्टी 454 अंक और सेंसेक्स 1614 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।
सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक में भी लाल दायरे में कारोबार हुआ, बैंक निफ्टी और वित्तीय सूचकांक में तेज गिरावट रही और इनमें 4% का नुकसान देखा गया। तकनीकी रूप से बाजार में गैप डाउन शुरुआत के बाद एकदिनी वापसी भी देखने को मिली, मगर ऊपरी स्तरों पर बिकवाली के भारी दबाव की वजह से ये दोबारा टूट गये। बाजार में दैनिक चार्ट पर नकारात्मक उलटफेर और एकदिनी चार्ट पर सुस्ती की संरचना कमजोर रुझान आगे भी जारी रहने का संकेत दे रही है।
हमारा मानना है कि बाजार का मौजूदा ढाँचे में कमजोरी तो है, मगर इसमें बिकवाली का दबाव भी है। 21440/71100 के स्तर पर अहम सपोर्ट है। अगर बाजार मजबूत है, तो ये इन स्तरों के नीचे नहीं बंद होंगे। एकदिनी आधार पर ये 21400/21389 के स्तर तक टूट सकते हैं, जो इंट्राडे व्यापारियों के लिए 21300 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ नये सौदे का प्रवेश बिंदु हो सकता है।
अगर बाजार 21440 के ऊपर टिकने में कामयाब रहते हैं तो ये डबल बॉटम संरचना हो सकती है और तेज उछाल के साथ वापसी देखने को मिल सकती है। ऊपर की तरफ 21700 और 21800 पर बड़ी रुकावट आ सकती है। ऐसे में 21500 के नीचे मध्यम अवधि के नजरिये के साथ चुनिंदा स्टॉक खरीदने की रणनीति होनी चाहिए।
बैंक निफ्टी में 46900 के स्तर के नीचे मध्यम अवधि का ट्रेंड नीचे का हो गया है, जो इसके लिए बड़ा प्रतिरोध की तरह काम कर सकता है। इसमें 45400 और 45200 के स्तर प्रमुख सपोर्ट स्तर होंगे। निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के चुनिंदा बैंक स्टॉक में छोटी अवधि के नजरिये से इन स्तरों के बीच खरीदारी उचित रहेगी।
(शेयर मंथन, 18 जनवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment