कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (31 जनवरी) को प्रमुख सूचकांक में कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से सुस्त शुरुआत देखने को मिली थी, हालाँकि बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी/सेंसेक्स 0.85% की तेजी के साथ बंद हुए, मगर इंट्राडे आधार पर 295/610 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी। फार्मास्यूटकिल्स, रियल्टी और पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा तेजी आयी।
बजट से पहले या किसी प्रमुख घटना से पहले हमें इसी तरह का ट्रेंड देखने को मिलता है। हालाँकि 21850/72000 का स्तर पार करने पर बाजार 22000/72450 और 22150/72900 के स्तर की तरफ बढ़ सकते हैं। 21400/71500 के स्तर के नीचे बाजार में कमजोरी आ सकती है और ये 21250/70000 के स्तर तक गिर सकते हैं। अंतरिम बजट के दिन ट्रेंड आधारित कारोबार बेहतर होगा।
बैंक निफ्टी में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला और तकनीकी रूप से ये 45700 और 46900 के बड़े दायरे में कारोबार करेगा। 45700 के नीचे इसमें कमजोरी बढ़ेगी और ये 45200/45000 के स्तर तक टूट सकता है। चूँकि आज साप्ताहिक निप्टान का भी दिन है, इसलिए ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन नियमों के अनुसार खरीदारी कॉल और पुट ऑप्शन की सलाह दी जाती है।
(शेयर मंथन, 01 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment