वैश्विक बाजार से हल्के कमजोरी वाले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में कमजोरी वाला कारोबार देखा गया।
डाओ जोंस में 62 अंकों की गिरावट रही तो वहीं नैस्डैक में 22 अंकों की मामूली कमजोरी रही। यूरोप के बाजार में मिलाजुला प्रदर्शन रहा। गिफ्ट निफ्टी की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोरी के साथ खुले। हालाकि आखिरी घंटे में शानदार सुधार के साथ बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स ने 72,660 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,161 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,085 का निचला स्तर तो 22,218 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,325 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 46,722 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.42% या 305 अंक चढ़कर 73,095 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.34% या 76 अंक चढ़कर 22,198 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.02% या 11 अंक चढ़कर 46,588 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 450 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 115 अंक सुधरकर बंद हुआ। बैंक निफ्टी निचले स्तर से करीब 260 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स रहा जिसमें 2.7% तक की तेजी रही। टाटा मोटर्स के शेयर ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। वहीं टीसीएस (TCS) में 2.5%, इंडसइंड 2% और भारती एयरटेल में 1.8% तक की तेजी रही। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प रहा जिसमें 1.5% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं बजाज फाइनेंस में दबाव दिखा और शेयर 1.34% तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा डिवीज लैब में 1.2% तक की कमजोरी देखी गई।
आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें श्रीराम फाइनेंस रहा जिसमें 4.5% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं एनएमडीसी (NMDC) के शेयर में भी 4.30% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं देवयानी इंटरनेशनल में ब्लॉक डील से शेयर 3.2% तक टूटा। वहीं आईसीआईसीआई (ICICI) लोम्बार्ड में भी ब्लॉक डील का असर देखने को मिला और शेयर 5% चढ़ कर बंद हुआ।इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें बीईएमएल (BEML) 11%, रेलटेल कॉर्प 10.5%, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स 10% और ऑर्डर मिलने से इंटेलेक्ट डिजाइन 8% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें एसएमल (SML) इसूजू रहा जिसमें 7.3% तक की कमजोरी रही। वहीं ईमुद्रा लिमिटेड में 6.3% और जय भारत मारुति 5.6% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 27 फरवरी, 2024)
Add comment