शेयर मंथन में खोजें

मासिक निपटान से पहले बाजार में भारी बिकवाली, निफ्टी 247, सेंसेक्स 790 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में मिला जुला प्रदर्शन रहा। डाओ जोंस करीब 100 अंक गिरकर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक निचले स्तर से 100 अंक संभलकर बंद हुआ। कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के आंकड़े अनुमान से कम रहा।

 आज चौथी तिमाही के जीडीपी के शुरुआती आंकड़े आएंगे। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला प्रदर्शन रहा। गिफ्ट निफ्टी की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 72,222 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,223 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,916 का निचला स्तर तो 22,229 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 45,852 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 46,754 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.08% या 790 अंक गिर कर 72,305 पर बंद हुआ। निफ्टी 1.11% या 247 अंक गिर कर 21,951 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 1.34% या 625 अंक गिर कर 45,963 पर बंद हुआ। कमजोरी वाले बाजार में निफ्टी स्मॉलकैप 1.87% गिर कर बंद हुआ। वहीं मिडकैप में 1.94% की भारी गिरावट देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड रहा जिसमें 4.4% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं अपोलो हॉस्पिटल में दबाव दिखा और शेयर 4% तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। आयशर मोटर्स 3.4% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा मारुति सुजुकी में 3% तक की कमजोरी देखी गई। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में मामूली बढ़त देखी गई। एचयूएल (HUL) 0.8%, तक की तेजी रही। इन्फोसिस में 0.5%, टीसीएस (TCS) 025% तक की मामूली तेजी रही।  

आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें वोडाफोन आइडिया रहा जिसमें 14% तक की कमजोरी देखने को मिली। बाजार को इक्विटी के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी अच्छी नहीं लगी। वहीं यूरोप औय यूनाइटेड किंगडम के ग्राहकों के लिए एपीआई के मैन्युफैक्चरिंग के लिए किए गए करार की खबर से शेयर में भी 11% तक की मजबूती देखी गई। वहीं ड्रीमफोक्स में ब्रोकरेज हाउस की ओर से कवरेज की शुरुआत से शेयर 5% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं केकेआर के जेबी फार्मा में हिस्सा बिक्री पर विचार किए जाने की खबर से शेयर पर दबाव दिखा और 2.6% गिर कर बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें रेनबो चिल्ड्रेन 15%, जिंदल वर्ल्डवाइड 13%, थायरोकेयर टेक 7% और फाइजर 4.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें आईटीडीसी (ITDC) रहा जिसमें 8% तक की कमजोरी रही। वहीं गोदरेज प्रॉपर्टीज में 6%, न्यू इंडिया एश्योरेंस 5.3% और एचपीसीएल (HPCL) 4.6% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 28 फरवरी, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"