मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (11 मार्च) को निफ्टी मेंं सकारात्मक शुरुआत हुई थी, लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों और मिडकैप और स्मॉलकैप रैली पर बाजार नियामक सेबी की चेतावनी के फलस्वरूप मुनाफावसूली देखने को मिली।
सूचकांक दिन के निचले स्तर के करीब 161 अंक (0.70%) की गिरावट के साथ 22333 के स्तर पर बंद हुआ। व्यापक बाजार में खासतौर से स्मॉलकैप सूचकांक में 2% का नुकसान देखने को मिला। हेल्थकेयर क्षेत्र को छोड़ कर अन्य सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। भारत और अमेरिक के मुद्रास्फीति के अहम आँकड़े जारी होने से पहले बाजार सतर्क नजर आ रहा है।
इसके अलावा जापान की जीडीपी में कैलेंडर वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में तीसरी तिमाही की 0.1% की गिरावट के मुकाबले 0.1% की बढ़त दर्ज की गयी है। इससे बैंक ऑफ जापान द्वारा ब्याज दरों पर अति नर्म रुख छोड़ कर इसमें बढ़ोतरी करने की अटकलें लगायी जा रही है।
घरेलू स्तर पर बाजार नियामक सेबी प्रमुख द्वारा स्मॉलकैप और मिडकैप में अतार्किक तेजी और महँगे मूल्यांकन को चिह्नित करने के बाद से बाजार की धारणा कमजोर हुई है। इसके अलावा, छोटे और मिडकैप फंडों के लिए तनाव परीक्षण खुलासे की घोषणा 15 मार्च को की जाएगी। इससे निकट समय में व्यापक बाजार पर दबाव रहेगा।
आगे बढ़ते हुए, हमारा मानना है कि भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार कंसोलिडेशन में रहेगा। हम निवेशकों को लार्जकैप स्टॉक में स्विच करने की सलाह देंगे, जहाँ जोखिम के मुकाबले लाभ ज्यादा अनुकूल है।
(शेयर मंथन, 11 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment