मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (13 मार्च) को पिछले सात दिनों से कंसोलिडेट करने के बाद निफ्टी में तीव्र करेक्शन आया और ये 22000 के स्तर से नीचे फिसल गया। सूचकांक 338 अंकों (1.50%) की गिरावट के साथ 21998 के स्तर पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार में निरंतर बिकवाली दिखी और ये 4-5% तक टूट गये। सभी क्षेत्र लाल निशान में बंद हुए और धातु, रियल्टी, फार्मा, ऑयल ऐंड गैस और पीएसयू बैंक में 5-6% की गिरावट आयी। भारत और अमेरिका के मुद्रास्फीति के आँकड़े अनुमान से मामूली कम आये, जिससे बाजार की धारणा और कमजोर हुई।
मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक में तीव्र बिकवाली के बीच बाजार गति बरकरार रखने में नाकाम रहे। बाजार नियामक सेबी द्वारा चल रही समीक्षा, म्यूचुअल फंड तनाव परीक्षण के अटके नतीजे और पिछले कुछ महीनों में आयी रैली के बाद महँगे मूल्यांकन के कारण मुनाफावसूली हुई।
हमारा मानना है कि निफ्टी में 21500 के आसपास मुख्य समर्थन के साथ बाजार में निकट समय में सुस्ती जारी रहेगी। अब नजर भारत के थोक मूल्य सूचकांक (डब्लूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति के आँकड़ों पर रहेगी, जो कल जारी किये जायेंगे।
(शेयर मंथन, 12 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment