कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह (11 से 15 मार्च) में बेंचमार्क सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली थी। निफ्टी तेज गिरावट के साथ 2.20% टूट कर और सेंसेक्स 1600 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।
क्षेत्रों की बात करें तो, ज्यादातर क्षेत्रीय सूचकांकों में ऊपर स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। रियल्टी और मीडिया सूचकांक में सबसे ज्यादा गिरावट आयी और ये 9% तक टूट गये। तकनीकी रूप से साप्ताहिक चार्ट पर सूचकांक ने सुस्ती की लंबी कैंडल बनायी है और ये 20 दिनों के सिंपल मूविंग ऐवरेज (एसएमए) के नीचे कारोबार कर रहा है, जो मोटेतौर पर नकारात्मक है।
हमारा मानना है कि जब तक सूचकांक 21900/72450 के ऊपर कारोबार करेंगे, तब तक मंदी की संरचना जारी रहेगी। इसके नीचे बाजार 21800-21600-21500/72000-71400-71100 के स्तर तक टूट सकते हैं। दूसरी तरफ, 22200/73200 या 20 दिनों के एसएमए प्रतिरोध का प्रमुख दायरा होगा। तेजड़ियों के लिए यह स्तर 22250 पर होगा। इसके ऊपर बाजार 22500/74000 के स्तरों का रीटेस्ट कर सकते हैं।
बैंक निफ्टी के लिए 50 दिनों का एसएमए या 46500 का स्तर सम्मानजनक दायरे की तरह होगा। इसके ऊपर ये 47200-47500 के स्तर तक जा सकता है। दूसरी तरफ, 46500 के स्तर के नीचे इसमें 46000/45800 के स्तर तक गिरावट आ सकती है।
21900 के स्तर के नीचे लॉन्ग ट्रेडिंग पोजीशन से निकलने की रणनीति बनानी चाहिए, जबकि 22100 के स्तर के ऊपर लॉन्ग पोजीशन में जोड़ने की सलाह रहेगी। 21600/21500 के स्तरों के आसपास चुनिंदा स्टॉक में लंबी अवधि के नजरिये से खरीदारी की जा सकती है।
(शेयर मंथन, 18 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment