शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी 85,सेंसेक्स 191 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में चौथे दिन तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 270 अंक उछलकर नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

 S&P 500 और नैस्डैक भी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। जापान के बाजार निक्केई ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। पहली बार निक्केई 41,000 के पार निकला। यूरोप के बाजार में दमदार कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ । वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुले।

सेंसेक्स ने 72,172 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,115 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,883 का निचला स्तर तो 22,181 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,567 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 46,974 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.26% या 191 अंक चढ़ कर 72,832 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.39% या 85 अंक चढ़ कर 22,097 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.38% या 176 अंक चढ़ कर 46,864 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में 96 अंकों की तेजी रही, वहीं निफ्टी मिडकैप में 279 अंकों की शानदार बढ़त देखी गई। निफ्टी निचले स्तर से करीब 210 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 660 अंक सुधरा। वहीं निफ्टी बैंक में भी 300 अंकों का सुधार दिखा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प रहा जिसमें 4% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं मारुति सुजुकी में 3.5% तक की बढ़त रही। यूपीएल (UPL)में 3.4% और अपोलो हॉस्पिटल 3.3% तक की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिकन आईटी कंपनी एक्सेंचर की ओर से वित्त वर्ष 2024 के लिए गाइडेंस घटाया है। कंपनी के इस फैसले से भारतीय आईटी कंपनियों पर भारी दबाव देखने को मिला। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आईटी कंपनी ही रहे। एलटीआई माइंडट्री (LTI Mindtree) 3%, इन्फोसिस 2.90%, विप्रो 2.60% और एचसीएल टेक (HCL TEch) 2.2% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में न्यूलैंड लैब रहा जिसके हैदराबाद के एक इकाई को यूएस एफडीए से जांच के बाद क्लीन चिट मिल गई जिससे शेयर 6% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं स्टर्लिंग ऐंड विल्सन में 5% तक की बढ़त रही। वेलस्पन कॉर्प को भारत और अमेरिका कारोबार के ऑर्डर मिलने से शेयर 2.4% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं मन इन्फ्रा की ओर से नए प्रोजेक्ट के अधिग्रहण से शेयर में तेजी दिखी और 2% चढ़ कर बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें पैसालो डिजिटल रहा जिसमें 4.6%की कमजोरी दिखी। वहीं जुबिलेंट इंडस्ट्रीज में 4.5% का नुकसान देखने को मिला। कृष्णा डायग्नोस्टिक 3.2% और कोफोर्ज में 2.8% तक की कमजोरी रही। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें ईमुद्रा (eMudhra) 18%, जेएस डब्लू होल्डिंग 16.3%, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स 13.55% और लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स 8% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 22 मार्च 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"