कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते गुरुवार (21 मार्च) को बेंचमार्क सूचकांक में वैश्विक संकेत की बदौलत निर्णायक बढ़त आयी। निफ्टी 173 अंक और सेंसेक्स 540 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।
सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांकों में सकारात्मक दायरे में कारोबार हुआ, लेकिन निफ्टी पीएसई सूचकांक में सबसे ज्यादा बढ़त आयी और ये 3% चढ़ गया। पूरे दिन बाजार तकनीकी रूप से 21950 और 22080/72415 और 72880 के स्तरों के बीच बने रहे।
तेजड़ियों के लिए 21900/72300 का स्तर ट्रेंड तय करने वाला स्तर होगा। छोटी अवधि में 22080 पर प्रतिरोध आयेगा और 22150/72900-73000 के ऊपरी स्तरों पर प्रतिरोध आयेगा। हालाँकि अगर बाजार 21900/72300 के नीचे फिसलते हैं, तो कारोबारियों को लॉन्ग पोजीशन से निकलने की रणनीति पर अमल करना चाहिए क्योंकि बाजार 21850-21800/72100-72000 के स्तर रीटेस्ट कर सकते हैं।
बैंक निफ्टी 1000 अंकों के एक बड़े दायरे में कारोबार कर रहा है। अगर ये 47000 के स्तर को पार कर लेता है, तो इसमें पुलबैक की उम्मीद की जा सकती है। अन्यथा ये 46500 या 46200 के स्तरों रीटेस्ट कर सकता है। बताये गये स्तरों के मुताबिक कारोबार करना चाहिए।
(शेयर मंथन, 22 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment