वित्त वर्ष 2024 का आज आखिरी कारोबारी सत्र था। अंतिम कारोबारी दिन को बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। कोरोना काल को छोड़ दें तो इस वित्तीय वर्ष में निफ्टी ने शानदार रिटर्न दिया है।
अगर पिछले 10 वित्तीय वर्ष में निफ्टी के रिटर्न की बात करें तो औसतन 15% होता है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में निफ्टी ने 29% का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 10 वर्षों में केवल 3 बार ही ऐसा हुआ है जब निफ्टी ने निगेटिव रिटर्न दिया है। FY16, FY20 और FY23 में निफ्टी ने निगेटिव रिटर्न दिया है। FY15 में भी निफ्टी ने 26.6% का बढ़िया रिटर्न दिया था। FY16 में 8.8% निगेटिव रिटर्न दिया था। वहीं FY17 में 18.5%, FY18 में 10.2%,FY19 में 14.9% का रिटर्न दिया था। कोरोना काल के दौरान निफ्टी ने FY20 में 26% का निगेटिव रिटर्न दिया था। वहीं FY21 में 70.8%, FY22 में 18.8% तक का रिटर्न निफ्टी ने दिया है। FY23 में 0.6% जबकि FY24 में निफ्टी ने 29% का शानदार रिटर्न दिया है।
जहां तक निफ्टी के शेयरों के प्रदर्शन का सवाल है तो बजाज ऑटो 136%, टाटा मोटर्स 135.5%, अदाणी पोर्ट्स 112%, कोल इंडिया 104% और हीरो मोटोकॉर्प ने 101% तक का शानदार रिटर्न दिया है। जहां तक बैंकिंग शेयरों के प्रदर्शन का सवाल है तो देश के सबसे बड़े निजी ने निवेशकों का नुकसान किया है। FY24 में HDFC बैंक ने 11% निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी HUL ने भी इस वित्तीय वर्ष में 11% का निगेटिव रिटर्न्स दिया है।
इसके अलावा जिन शेयरों ने बढ़िया रिटर्न दिया है उसमें बीएसई (BSE) ने 465%, आईआरएफसी (IRFC) 410%, आयनॉक्स विंड (Inox Wind) 370% और एचबीएल पावर सिस्टम्स (HBL Power System) ने 365% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं वित्त वर्ष 2024 में जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा निगेटिव रिटर्न दिए हैं उसमें कैंपस एक्टिववियर 46%, पेटीएम (PAYTM) 36%, यूपीएल (UPL) 36%, स्टरलाइट टेक 30% और नवीन फ्लोरीन 26% शामिल है। वित्त वर्ष 2024 में बाजार ने नई ऊंचाई को भी छुआ है। लोकसभा चुनाव वाले वित्तीय वर्ष 2025 में निफ्टी से मिलने वाले रिटर्न पर सभी की नजरें टिकी हैं।
(शेयर मंथन, 28 मार्च, 2024)
Add comment