मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (28 मार्च) को घरेलू शेयर बाजार ने वित्त वर्ष 2023-24 का तेजी के साथ समापन किया और निफ्टी में 28.6% की उछाल आयी, जबकि व्यापक बाजार में 60-70% की रैली रही।
निफ्टी में वित्त वर्ष 2023-24 के अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान पूरे समय मजबूती बनी रही यह 203 अंकों (0.92%) की बढ़त के साथ 22,327 के स्तर पर बंद हुआ। सभी क्षेत्रीय सूचकांक भी आज हरे निशान में बंद हुए। कल शुक्रवार को सभी प्रमुख बाजार बंद रहेंगे।
सोमवार को बाजार वैश्विक संकेतों पर प्रतिक्रिया देगा, क्योंकि अमेरिका चौथी तिमाही के जीडीपी आँकड़े और कोर पीसीई मूल्य आँकड़े जारी करेगा। इसके अलावा, शुक्रवार को निर्धारित अमेरिकी फेड अध्यक्ष पॉवेल का भाषण भी ब्याज दरों के नजरिये से अहम होगा।
कुल मिलाकर, हमारा मानना है कि लार्जकैप पर फोकस के साथ बाजार में सकारात्मक तेजी जारी रहेगी। अप्रैल में आम चुनावों की शुरुआत के साथ ही हमें सरकार केंद्रित स्टॉक के फोकस में रहने की उम्मीद है। अगले हफ्ते मासिक ऑटो बिक्री आँकड़े जारी होंगे, इसलिए ऑटो स्टॉक भी केंद्र में रहेंगे।
(शेयर मंथन, 28 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment