भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में रहा सकता है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 6120-6180 के बीच होगा।
मेरा कहना है कि आने वाले 15 दिनों में घरेलू बाजार एक दायरे में रह सकता है और निफ्टी का दायरा 6000-6300 का रहेगा। निफ्टी को 5980 पर मजबूत सहारा मिलेगा, जबकि इसे 6200 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा।
क्षेत्रों के लिहाज से कैपिटल गुड्स, रियल्टी और पावर ठीक लग रहे हैं। बैंक क्षेत्र की चाल खबरों के अनुसार रह सकती है। निवेशक दूरसंचार क्षेत्र में लंबी अवधि के नजरिये से चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो मेरी सलाह है कि बीएचईएल को 150 रुपये के आसपास खरीदें। इसमें घाटा काटने का स्तर 140 रुपये का रखें। इसका 1 महीने का लक्ष्य 165 रुपये का होगा। आईडीएफसी के शेयर को 100 रुपये के आसपास खरीद सकते हैं। इसका 1 महीन की अवधि का लक्ष्य भाव 118 रुपये है, जबकि घाटा काटने का स्तर 90 रुपये का रखें। विवेक नेगी, निदेशक - रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेस (Vivek Negi, Director - Research & Training, Finethic Wealth Services)
(शेयर मंथन, 29 नवंबर 2013)