नतीजों की खबर के बाद से शेयर बाजार में कैर्न इंडिया लिमिटेड (Cairn India Ltd) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 330 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 10:42 बजे कंपनी का शेयर भाव 4.90% की बढ़त के साथ 329.40 रुपये पर है।
कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 591% बढ़ा है। अक्टूबर-दिसंबर 2010 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2010.12 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 290.96 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आय में भी बढ़ोतरी हुई है। कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 3130.60 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी आय 595.31 करोड़ रही थी। अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में कंपनी की प्रति शेयर आमदनी यानी ईपीएस 1.53 से बढ़कर 10.59 हो गयी। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2011)
Add comment