यूरोपीय शेयर बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक गिरावट से उबर कर हरे निशान पर चले गये हैं।
यूरोपीय शेयर बाजारों में कमजोरी का रुख है। भारतीय समयानुसार दोपहर 2:55 बजे फ्रांस के कैक 40 सूचकांक में 0.44%, जर्मनी के डैक्स सूचकांक में 0.16% और ब्रिटेन के एफटीएसई 100 सूचकांक में 0.07% की गिरावट है।
दोपहर 2:55 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 195 अंक की मजबूती के साथ 17,658 पर है। निफ्टी (Nifty) 70 अंक की बढ़त के साथ 5,296 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 1.71% की तेजी दिख रही है। बीएसई स्मॉलकैप में 2.27% और बीएसई मिडकैप में 2.81% की बढ़त है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के धातु, टीईसीके और आईटी सूचकांक को छोड़कर अन्य सभी सूचकांकों में मजबूती का रुख है। सबसे ज्यादा बढ़त बैंकिंग सूचकांक में दिख रही है। यह सूचकांक 2.94% नीचे है। सेंसेक्स के 19 शेयरों में मजबूती का रुख है, जबकि 11 शेयरों में गिरावट का रुख है। सबसे ज्यादा मजबूती जयप्रकाश एसोसिएट्स में है। इसका शेयर 6.17% ऊपर है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2011)
Add comment