अधिग्रहण की खबर के बाद से शेयर बाजार में पीवीआर लिमिटेड (PVR Ltd) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 333.75 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। बीएसई में सुबह 11:27 बजे कंपनी का शेयर 8.22% की उछाल के साथ 326.50 रुपये पर है।
पीवीआर ने सिनेमैक्स इंडिया लिमिटेड (Cinemax India Ltd) कंपनी के साथ एक करार किया है। इसके तहत पीवीआर ने सिनेमैक्स इंडिया के 69.27% हिस्सेदारी खरीदी है। यह अधिग्रहण पीवीआर की सब्सीडियरी कंपनी सिने हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड (Cine Hospitality Pvt Ltd) के द्वारा किया गया है। अधिग्रहण सिनेमैक्स के 203.65 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 395 करोड़ रुपये में किया गया है। इस सौदे के बाद पीवीआर देश का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स संचालक बन जायेगा। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2012)
Add comment