मुंबई स्थित ज्वेलरी निर्माता और निर्यातक कंपनी तारा ज्वेलर्स (Tara Jewels) का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर 242 रुपये पर लिस्ट हुआ।
इसकी इश्यू कीमत 230 रुपये थी।
शुरुआती कारोबार में यह चढ़ कर 244.90 रुपये तक ऊपर चला गया। लेकिन अभी इसकी तेजी में कमी आयी है और यह लाल निशान पर चला गया। बीएसई में सुबह 11:26 बजे कंपनी का शेयर हल्की गिरावट के साथ 229.95 पर है।
यह आईपीओ 21 नवंबर 2012 से 23 नवंबर 2012 तक खुला था। कंपनी ने इस इश्यू में बोली लगाने के लिए 225-230 रुपये का दायरा तय किया था। कंपनी के आईपीओ के लिए 1.88 गुना आवेदन आये। इस आईपीआई के जरिये कंपनी ने करीब 179.5 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इस आईपीओ के जरिये जुटायी गयी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के कार्यों और ऋण भुगतान में करेगी। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2012)
Add comment