खुदरा क्षेत्र में एफडीआई (FDI) के मुद्दे पर राज्यसभा में यूपीए सरकार को बसपा (BSP) का साथ मिलने की खबर के बीच भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स (Sensex) 95 अंक यानी 0.49% की मजबूती के साथ 19,487 पर रहा। निफ्टी (Nifty) 30 अंक यानी 0.52% की बढ़त के साथ 5931 पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.88% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.73% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.46% की बढ़त रही। आज के कारोबार में रियल्टी और पावर क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार लाल निशान पर चला गया। इस दौरान निफ्टी 5900 के स्तर के नीचे फिसल गया। राज्यसभा में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर चर्चा होने से पहले बाजार में गिरावट रही। इस दौरान सेंसेक्स 19,186 और निफ्टी 5839 तक नीचे चले गये। यूरोपीय बाजारों के मजबूती पर खुलने से भी बाजार को कोई फायदा नहीं पहुँचा। दिन-भर बाजार में एक सीमित दायरे में लाल निशान पर ही कारोबार होता रहा। बहुजन समाज पार्टी द्वारा राज्यसभा में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर सरकार के समर्थन में मत देने के फैसले के बाद कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार सँभल कर हरे निशान पर चला गया। निफ्टी 5900 के स्तर के ऊपर चला गया। इस दौरान सेंसेक्स 19,523 और निफ्टी 5943 तक चढ़ गये। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार के ऊपरी स्तरों के आसपास बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से आज रियल्टी को सबसे ज्यादा 1.81% का फायदा हुआ। पावर में 1.18% और बैंकिंग में 1.16% की मजबूती रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.85%, तेल-गैस में 0.84%, पीएसयू में 0.80%, ऑटो में 0.79%, धातु में 0.79%, कैपिटल गुड्स में 0.63% और एफएमसीजी में 0.50% की बढ़त रही। दूसरी ओर, आईटी में 1.37% और टीईसीके में 1.05% की गिरावट रही। हेल्थकेयर में 0.04% की हल्की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2012)
Add comment