अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध के कारण एशियाई बाजारों में कमजोरी के बावजूद आज भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दिख रही है।
हालाँकि बाजार में कारोबारी की शुरुआत सपाट रही। आज रुपया भी डॉलर के मुकबले 13 पैसे की कमजोरी के साथ 68.92 रुपये के स्तर पर है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,264.41 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,344.21 पर खुल कर 35,369.52 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 10 बजे के करीब सेंसेक्स 100.45 अंक या 0.28% की बढ़त के साथ 35,364.86 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,657.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,668.60 पर खुल कर 23.70 अंक या 0.22% की मजबूती के साथ 10,681.00 पर है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में बिकवाली हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.20% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.25% की गिरावट है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.32% और निफ्टी स्मॉल 100 0.49% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के 50 में से 26 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 14 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2018)
Add comment