ऑटो, आईटी तथा दवा कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन से मंगलवार को बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
उधर अमेरिका और चीन में चल रहे व्यापार विवाद के बीच एशियाई बाजार मिले-जुले बंद हुए, जबकि यूरोपीयन शेयर सूचकांकों में बढ़त आयी है। आज विदेशी निवेशकों द्वारा 1,205.12 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली के मुकाबले घरेलू निवेशकों ने 366.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
बीएसई सेंसेक्स 35,264.41 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,344.21 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,445.21 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 114.19 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 35,378.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,657.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,668.60 पर खुल कर 42.60 अंक या 0.40% की बढ़त के साथ 10,699.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,713.30 और निचला स्तर 10,630.25 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी हुई। बीएसई मिडकैप में 0.69% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.44% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.92% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.70% की मजबूती आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 18 शेयर हरे और 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 1.79%, मारुति में 1.72%, इन्फोसिस में 1.44%, ओएनजीसी में 1.28%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.10% और टीसीएस में 1.09% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में वेदांत में 3.25%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.62%, एचडीएफसी में 0.56%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.52%, पावर ग्रिड में 0.40% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.28% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 32 शेयरों में तेजी के साथ 17 शेयरों में मंदी रही, जबकि इसका एक शेयर सपाट रहा। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2018)
Add comment