अमेरिका और एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के बावजूद आज प्रमुख भारतीय बाजार सूचकांक सपाट खुले।
रुपये में डॉलर के मुकाबले मामूली मजबूती के साथ ही आज दवा और ऊर्जा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। इसके अलावा अगले सप्ताह कंपनियों के वित्तीय नतीजों की शुरुआत से पहले निवेशक थोड़े सतर्क दिख रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,378.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,385.52 पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स महज 7.60 अंक नीचे 35,371.00 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,699.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,715.00 पर खुल कर 3.40 अंक या 0.03% की बेहद हल्की कमजोरी के साथ 10,696.50 पर है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में बिकवाली हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.69% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.14% की गिरावट है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.42% और निफ्टी स्मॉल 100 0.21% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के 50 में से 14 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 08 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)
Add comment