कमजोर वैश्विक रुझानों के बावजूद बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों में मजबूती से बुधवार को बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गजों से सूचकांकों को काफी सहारा मिला। सूचकांकों में से ऑटो और ऊर्जा दोनों में 1% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,378.60 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,385.52 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,667.31 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 266.80 अंक या 0.75% की बढ़त के साथ 35,645.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,699.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,715.00 पर खुल कर 70.00 अंक या 0.65% की बढ़त के साथ 10,769.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,777.15 और निचला स्तर 10,677.75 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी हुई। केवल बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.17% की कमजोरी आयी, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.38% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.14% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.44% की बढ़ोतरी हुई।
बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो में 3.95%, मारुति सुजुकी में 2.69%, एचडीएफसी में 2.09%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.03%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.90% और एचडीएफसी बैंक में 1.57% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी में 1.64%, वेदांत में 1.21%, ओएनजीसी में 1.20%, भारती एयरटेल में 1.01%, टाटा मोटर्स में 0.93% और पावर ग्रिड में 0.81% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी के साथ 24 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)
Add comment