गुरुवार को सपाट शुरुआत के बाद सेंसेक्स में एक दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
वहीं शुक्रवार से चीन के आयात पर लागू होने वाले अमेरिकी शुल्क के कारण आज एशियाई बाजारों में अस्थिरता के बीच निफ्टी भी सपाट स्थिति में है। दूसरी ओर रुपया डॉलर के मुकाबले 09 पैसे फिसल कर 68.83 के स्तर पर पहुँच गया। मगर बैंक निफ्टी में बढ़त का रुख है, जिससे नकारात्मक वैश्विक रुझानों के बावजूद बाजार को सहारा मिल रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,645.40 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,703.17 पर खुला। सवा 10 बजे के करीब सेंसेक्स महज 3.19 अंक ऊपर 35,648.59 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,769.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,786.05 पर खुल कर 3.75 अंक या 0.03% की बेहद हल्की बढ़त के साथ 10,773.65 पर है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांक थोड़े दबाव में हैं। बीएसई मिडकैप में 0.03% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.09% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.09% और निफ्टी स्मॉल 100 0.06% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के 50 में से 24 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 10 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2018)
Add comment