कमजोर वैश्विक रुझानों और इन्फोसिस तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गजों में गिरावट से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की गयी।
आज फार्मा, बैंक, एफएमसीजी में मजबूती रही, जबकि ऑटो, धातू, आईटी और इन्फ्रा सेक्टर कमजोर हुए। घरेलू निवेशकों द्वारा 611.01 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी के मुकाबले विदेशी निवेशकों ने 284.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,645.40 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,703.17 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,748.26 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 70.85 अंक या 0.20% की कमजोरी के साथ 35,574.55 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,769.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,786.05 पर खुल कर 20.15 अंक या 0.19% की गिरावट के साथ 10,749.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,786.05 और निचला स्तर 10,726.25 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.71% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.40% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉल 100 दोनों में 0.70% की गिरावट आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 15 शेयर हरे और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 3.96%, आईटीसी में 2.97%, बजाज ऑटो में 2.45%, एशियन पेंट्स में 2.35%, कोल इंडिया में 2.27% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.34% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस में 4.47%, वेदांत में 3.09%, टाटा स्टील में 2.71%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.53%, सन फार्मा में 2.31% और टाटा मोटर्स में 2.06% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी के साथ 24 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2018)
Add comment