IOL केमिकल को चीन रेगुलेटर से डायबिटीज की दवा के लिए मंजूरी मिली
फार्मा कंपनी आईओएल (IOL) केमिकल्स ऐंड फार्मास्यूटिकल्स के लिए चीन के हेल्थ रेगुलेटर से अच्छी खबर है। कंपनी की दवा को चीन के सीडीई यानी सेंटर फॉर ड्रग इवैल्युएशन (Center for Drug Evaluation) से मंजूरी मिली है।