भारतीय शेयर बाजार हल्का मजबूत नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5675-5775 के बीच रह सकता है।
आने वाली अवधि में मुझे घरेलू बाजार एक दायरे में दिख रहा है। निफ्टी को 5850 और 5900 के स्तरों पर बाधा का सामना करना पड़ेगा, जबकि इसको 5500 और 5600 के स्तरों पर सहारा मिलेगा। कारोबारी इस उतार-चढ़ाव भरे बाजार में सावधानी पूर्वक सौदे करने की रणनीति अपनायें।
क्षेत्रों के लिहाज से रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ठीक दिख रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि बाजार में गिरावट आने पर चुनिंदा शेयरों में लंबी अवधि के लिहाज से खरीदारी करें। राजेश जैन, ईवीपी, रिटेल रिसर्च, रेलिगेयर सिक्योरिटीज (Rajesh Jain, EVP, Retail Research, Raligare Securities)
(शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2013)
Add comment