बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : एसीसी (ACC) सीमेंट का स्टॉक 3000 रुपये से गिरते हुए 1650 रुपये के स्तर तक आ गया है। इस स्टॉक का शुक्रवार का बंद अच्छा स्तर है।
इसके ऊपर बंद होता है तो फिर से इसमें गति आने के आसार लगते हैं। इसमें 1675 रुपये के आसपास बंद के आधार पर जो सपोर्ट है, उसी का आसरा है। ये स्टॉक अगर 1925 या 1930 रुपये के भाव के ऊपर बंद होता है तो इसका 50 डीएमए का परीक्षण शुरू होगा जो 2000 रुपये के आसपास है।
#acccementshareprice #acccementsharelatestnews #acccementshareanalysis #acccementsharetarget #accsharenews #accsharepricetoday #accshareresult #accsharetomorrow #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 13 मार्च 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)