दुर्गेश शर्मा, दिल्ली : मैंने सागर सीमेंट के 650 शेयर 208 रुपये के भाव पर खरीदे हैं, मैं इसे तीन-चार तिमाही तक होल्ड कर सकता हूँ। इस पर आपका नजरिया क्या है और इसमें स्टॉप लॉस व लक्ष्य क्या रखें? मेरे हिसाब से एक साल में इसके भाव दोगुने बढ़ जायेंगे।
Expert Sandeep Jain : इस कंपनी में पिछली कुछ तिमाहियों से घाटा देखने को मिला है। इसलिए मैं अभी इससे दूर रहूँगा। इसके अलावा छोटी कंपनियों के समूह और बहुत से अच्छे और बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टॉक हैं, जिनमें अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इनमें स्टार सीमेंट, श्री दिग्विजय सीमेंट, ओरिएंट सीमेंट या हीडलबर्ग सीमेंट जैसी अच्छी कंपनियाँ हैं। इसके अलावा लार्ज कैप में एसीसी और अंबुजा सीमेंट इस समय काफी अच्छे मूल्यांकन पर दिख रहे हैं। इनको भी देखा जा सकता है।
(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)