मंडावी देवी : आरती ड्रग्स मौजूदा भाव पर अगले 5 साल के लिए कैसा है?
Expert Avinash Gorakshkar: ये एपीआई बनाने वाली काफी पुरानी कंपनी है और इस क्षेत्र में इनहोंने पहले से बड़ा निवेश कर रखा है। सरकार एपीआई बनाने वाली भारतीय कंपनियों को काफी प्रोत्साहन दे रही है। इसमें मेरे हिसाब से डेढ़ से दो साल का नजरिया लेकर चलना ठीक रहेगा। अगर आपने नहीं खरीदा है, तो धीरे-धीरे करके खरीद सकते हैं क्योंकि इसके भाव काफी करेक्ट हो चुके हैं। इसमें छोटी अवधि में बड़ी बढ़त नहीं मिलेगी।
(शेयर मंथन, 15 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)