आशीष शर्मा : मेरे पास आवास फाइनेंशियर्स के शेयर 1350 रुपये के भाव पर हैं। मैं इन्हें एक साल के लिए होल्ड कर सकता हूँ। अगर इसमें गिरावट आती है, तो क्या इसमें और जोड़ना चाहिए?
Expert Mayuresh Joshi: इस स्टॉक में आप बने रह सकते हैं। एनबीएफसी पर आरबीआई के सख्त रुख के बाद इस स्टॉक में अच्छी-खासी गिरावट आ चुकी है। मानकर चल सकते हैं कि इनकी परिसंपत्ति गुणवत्ता और उधारी ठीक-ठाक रहेगी। मेरा मानना है कि इसमें आपको एक से डेढ़ साल तक धैर्य रखना पड़ सकता है। अगर ये अपने मूविंग ऐवरेज के ऊपर निकलता है, तभी इसमें और जोड़ने के बारे में सोचें।
(शेयर मंथन, 19 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)