शेयर बाजार में दूरसंचार कंपनियों के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की निवेश सीमा 74% से बढ़ा कर 100% कर दी है।
शेयर बाजार में आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 163.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर 1.30% की बढ़त के साथ 159.50 रुपये पर है।
बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) के शेयर भाव में भी तेजी बनी हुई है। कंपनी का शेयर 151.25 रुपये तक ऊपर चला गया है, जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर 2.02% की मजबूती के साथ 148.85 रुपये पर है।
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर भाव में भी मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 11:05 बजे कंपनी का शेयर 0.42% की बढ़त के साथ 322.60 रुपये पर है।
शेयर बाजार में टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) के शेयर भाव में भी तेजी का रुख है। बीएसई में सुबह 11:05 बजे कंपनी का शेयर 7.77% की मजबूती के साथ 7.63 रुपये पर है।
एमटीएनएल (MTNL) के शेयर भाव में भी मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 11:07 बजे कंपनी का शेयर 2.08% की बढ़त के साथ 17.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2013)
Add comment