भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में इस हफ्ते शानदार तेजी रही।
इस हफ्ते में निफ्टी (Nifty) ने 6,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया।
निफ्टी ने इस हफ्ते में 250 अंक यानी 3.98% की मजबूती दर्ज की और यह शुक्रवार को कारोबार के अंत में 6,527 पर रहा, जबकि यह पिछले हफ्ते 6,277 पर बंद हुआ था। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक इस हफ्ते 321 अंक यानी 4.11% चढ़ कर 8,126 पर रहा। यह पिछले हफ्ते 7,805 पर रहा था।
दूसरी ओर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स (Sensex) में इस हफ्ते 800 अंक यानी 3.79% की तेजी रही। कल के कारोबार के आखिर में यह 21,920 पर बंद हुआ, जबकि पिछले हफ्ते सेंसेक्स 21,120 पर रहा था। बीएसई मिडकैप में इस हफ्ते 2.97% की मजबूती रही। बीएसई स्मॉलकैप में इस हफ्ते 2.60% की बढ़त रही।
क्षेत्रों के लिहाज से इस हफ्ते हेल्थकेयर और धातु सूचकांकों को छोड़ कर अन्य सभी में मजबूती का रुख रहा। सबसे ज्यादा मजबूती रियल्टी में रही। यह 12.97% ऊपर रहा। बैंकिंग में 10.44%, कैपिटल गुड्स में 8.15%, धातु में 7.94%, तेल-गैस में 7.72%, पीएसयू में 7.29%, पावर में 5.38%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 3.89% और एफएमसीजी में 1.98% की मजबूती रही। ऑटो में 0.97% की बढ़त रही।
दूसरी ओर, हेल्थकेयर में 4.33% और आईटी में 2.78% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2014)
Add comment