शेयर मंथन में खोजें

किन लोगों को नहीं मिलता पीएम आवास का पैसा, कहीं आप भी सूची से बाहर तो नहीं हुए

हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर हो। मगर, कुछ लोग अपने इस सपने को आर्थिक दुश्वारियों की वजह से पूरा करने में असमर्थ होते हैं। ऐसे लोगों के लिए सरकार की तरफ से पीएम आवास योजना चलायी जा रही है। इसमें जरूरतमंदों को सरकार पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद देती है।

यह योजना उन लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपना घर नहीं बना सकते। योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों की पहचान सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर की जाती है। इसके बाद पैसे दिये जाते हैं।

पीएम आवास योजना का फायदा उन लोगों को नहीं मिलता है, जिनके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर पहले से ही पक्का मकान है। वहीं, पहले किसी सरकारी आवास योजना का लाभ ले चुके लोगों को भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलता है।

इन्हें नहीं मिलता लाभ

2015 में केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना की शुरुआत की थी, जिससे अभी तक लाखों लोगों को फायदा मिल चुका है। खासकर, ग्रामीण इलाकों में इस योजना का लाभ बहुत लोगों को मिला है। इस योजना का फायदा हितधारकों की आय के आधार पर होता है, जिसमें अलग-अलग आय समूह के लोगों को अलग-अलग लाभ मिलता है।

तीन श्रेणियों में मिलता है लाभ

पीएम आवास योजना के तहत तीन श्रेणियों में सरकार आय के आधार पर आर्थिक मदद देती है। इसमें कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी) और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जिनकी आय सालाना आधार पर 3 लाख रुपए से कम है, उन्हें योजना का लाभ मिलता है। वहीं, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोग जिनकी सालाना आय क्रमश: 3 से 6 लाख रुपये और 6 लाख से 12 लाख रुपये के बीच है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलता है।

योजना के लिए पात्र होने की स्थिति में आवेदक पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही नजदीकी सरकारी बैंक या अधिकृत केंद्र से भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदक की जानकारी सत्यापित होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होती है और सरकार मकान बनाने में मदद करती है।

(शेयर मंथन, 21 फरवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"