रियल्टी, मेटल, टीईसीके क्षोत्रों मे आयी तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है।
आज दोनों प्रमुख भारतीय सूचकांक हरे निशान में खुले। सुबह सेंसेक्स 60 अंक या 0.24% की बढ़त के साथ 28,138 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने भी 31 अंक या 0.36% की बढ़त के साथ 8,548 पर कारोबार की शुरुआत की। सुबह के कारोंबार में दोनों प्रमुख सूचकांकों ने बढ़त बना रखी है। सुबह लगभग 10 बजे सेंसेक्स 225 अंक या 0.81% की बढ़त के साथ 28,292 पर चल रहा है। वहीं निफ्टी भी 60 अंक या 0.70% की बढ़त के साथ 8,572 पर चल रहा है। छोटे-मँझोले शेयरों ने भी आज सुबह से बढ़त बना रखी है। बीएसई मिडकैप में 1.03% की मजबूती है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 1.12% की तेजी दिखा रहा है। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 1.01% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 1.33% की बढ़त है।
क्षेत्रवार देखें तो आज सभी क्षेत्र बढ़त बनाये हुए हैं। बीएसई में रियल्टी (2.27%), मेटल (1.73), टीईसीके (1.25%), आईटी (1.11%), एफएमसीजी (1.09%), हेल्थकयर (0.91%), पावर (0.85%), तेल-गैस (0.77%), बैकिंग (0.53%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (0.50%) ऑटो (0.46%), कैपिटल गुड्स (0.41%) बढ़त बनाये हुए हैं। (शेयर मंथन, 5 अगस्त 2015)
Add comment