
भारतीय शेयर बाजार आज दिन भर एक सीमित दायरे में अटका रहा और अंत में सपाट रुझान के साथ हल्की बढ़त पर बंद हुआ। बाजार को आरबीआई की मौद्रिक नीति का इंतजार तो था, मगर अधिकांश लोग पहले से मान कर चल रहे थे कि इस मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। आरबीआई ने अनुमानों के मुताबिक ही दरों में कोई बदलाव नहीं किया। लिहाजा मौद्रिक नीति की वजह से भी बाजार में कोई बड़ी हलचल पैदा नहीं हो सकी। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) पूरे दिन करीब सवा सौ अंक के छोटे दायरे में घूमने के बाद अंत में केवल 24 अंक या 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 26,169 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) पूरे दिन 40 अंक से भी कम के दायरे में 7972 से 7934 के बीच झूलता रहा। अंत में यह 20 अंक या 0.25% चढ़ कर 7,955 पर बंद हुआ।
हालाँकि छोटे-मँझोले शेयरों में मजबूती का रुझान नजर आया। बीएसई मिडकैप ने 0.78% और बीएसई स्मॉलकैप ने 0.46% की मजबूती दर्ज की। एनएसई में निफ्टी मिडकैप 100 ने 0.82% की और निफ्टी स्मॉल 100 ने 0.67% की बढ़त हासिल की।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में वेदांत (4.66%), डॉ. रेड्डीज (3.31%), टाटा स्टील (3.30%), कोल इंडिया (3.27%), हिंडाल्को (3.24%) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.94%) सबसे तेज रहे। दूसरी ओर भारती एयरटेल (-3.53%), गेल (-1.79%), ऐक्सिस बैंक (-1.54%), टाटा मोटर्स (-1.41%), इन्फोसिस (-1.08%) और हीरो मोटोकॉर्प (-0.92%) सबसे कमजोर रहे। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2015)
Add comment