कमजोर वैश्विक संकतों के चलते बुधवार 10 फरवरी को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 24,020.98 की तुलना में आज 23,938.32 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 10 बजे सेंसेक्स 165.41 अंक (0.69%) गिर कर 23,855.57 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 56.40 अंक (0.77%) की गिरावट के साथ 7,241.80 पर है।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 0.95% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.06% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.08% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.89% की कमजोरी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में इन्फोसिस में 1.33%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.42% और टीसीएस में 0.33% की बढ़त है। दूसरी ओर गिरने वाले दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 3.43%, अदाणी पोटर्स में 2.50%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.46%, डॉ. रेड्डीज में 2.34%, ऐक्सिस बैंक में 2.15% और गेल में 1.61% की गिरावट आयी है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से केवल 5 शेयर ही हरे निशान पर हैं और बाकी 45 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2016)
Add comment