अस्थिरता के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 31,816.75 के बंद स्तर के मुकाबले 31,755.16 पर खुला है। करीब 10.05 बजे यह 114.50 अंक या 0.36% की बढ़त के साथ 31,816.36 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,933.25 पर खुल कर 30.90 अंक या 0.31% की बढ़त के साथ 9,943.75 पर है। इस समय बीएसई में कैपिटल गुड्स, मेटल, फार्मा, ऑटो में खरीदारी दिख रही है, जबकि टेलीकॉम में कमजोरी है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 20 शेयर हरे और 11 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स 1.76%, बजाज ऑटो 1.56%, टाटा स्टील 1.15% और रिलायंस 1.00% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 0.93%, सन फार्मा 0.62%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.39% और ल्युपिन 0.38% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 30 शेयरों में बढ़त है, जबकि 20 शेयर लाल निशान पर हैं और एक शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2017)
Add comment