शेयर मंथन में खोजें

100 से अधिक शेयरों ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

शुक्रवार को प्रमुख बाजार सूचकांक बीएसई (BSE) पर 100 से अधिक शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ।

इनमें बीएसई के 'ए' ग्रुप में सात शेयर 52 हफ्तों की अवधि के निचले भाव तक गिरे, जिनमें एपीएल अपोलो, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स, कोचिन शिपयार्ड, आइडिया सेल्युलर, महिंद्रा हॉलिडेज, नवकार कॉर्प और सन टीवी नेटवर्क शामिल हैं।
वहीं बीएसई के ग्रुप 'बी' में जो शेयर शुक्रवार को 52 हफ्तों की तलहटी तक गये, उनमें एशियन स्टार, बालाजी टेलीफिल्म्स, ब्लू ब्लेंड्स, डीक्यू एंटरटेनमेंट, एनर्जी डेवलपमेंट, ग्लोबल इन्फ्राटेक, जियोजित फाइनेंशियल, एसएबी इवेंट्स, ग्रीनक्रेस्ट फाइनेंशियल, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, इन्ट्रासॉफ्ट टेक, लासा सुपरजेनेरिक्स, नेशनल स्टील, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, पीएसएल, संघवी मूवर्स, सिम्प्लेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर्स और सनस्टार रियल्टी शामिल हैं। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"