शुक्रवार को प्रमुख बाजार सूचकांक बीएसई (BSE) पर 100 से अधिक शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ।
इनमें बीएसई के 'ए' ग्रुप में सात शेयर 52 हफ्तों की अवधि के निचले भाव तक गिरे, जिनमें एपीएल अपोलो, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स, कोचिन शिपयार्ड, आइडिया सेल्युलर, महिंद्रा हॉलिडेज, नवकार कॉर्प और सन टीवी नेटवर्क शामिल हैं।
वहीं बीएसई के ग्रुप 'बी' में जो शेयर शुक्रवार को 52 हफ्तों की तलहटी तक गये, उनमें एशियन स्टार, बालाजी टेलीफिल्म्स, ब्लू ब्लेंड्स, डीक्यू एंटरटेनमेंट, एनर्जी डेवलपमेंट, ग्लोबल इन्फ्राटेक, जियोजित फाइनेंशियल, एसएबी इवेंट्स, ग्रीनक्रेस्ट फाइनेंशियल, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, इन्ट्रासॉफ्ट टेक, लासा सुपरजेनेरिक्स, नेशनल स्टील, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, पीएसएल, संघवी मूवर्स, सिम्प्लेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर्स और सनस्टार रियल्टी शामिल हैं। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2018)
Add comment