बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ।
बाजार पांचवे दिन लाल निशान में बंद हुआ। रूस और यूक्रेन तनाव का असर न केवल भारतीय बाजारों पर बल्कि यूरोप सहित अमेरिकी बाजारों पर भी साफ तौर पर दिखा है। हालाकि बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई। निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,844 का निचला स्तर जबकि 17,148 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,395 का निचला स्तर और 57,506 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 36,818 का निचला स्तर जबकि 37,659 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 900 अंक सुधरा। निफ्टी में निचले स्तरों से करीब 250 अंकों की रिकवरी देखी गई। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 550 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 383 अंक या 0.66% गिर कर 57,300, निफ्टी 50 (Nifty 50) 114 अंक या 0.67% गिर कर 17,092 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 314 अंक या 0.83% गिर कर 38,686 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.44%, ओएनजीसी (ONGC) 0.95%, आयशर मोटर्स 0.98%, कोटक बैंक 0.80% तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 3.65%, टीसीएस (TCS) 3.58%, टाटा स्टील 3.65% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI) 2.63% तक गिर कर बंद हुए।
इसके अलावा दूसरे चढ़ने वाले शेयरों में आईबी रियल एस्टेट 10.23%, केपीआईटी टेक 5.76%, हात्सुन एग्रो 3.70% और सुप्रीम इंडस्ट्रीज 4.55% तक चढ़ कर बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में धानी सर्विसेज 19.97%, रेस्टोरेंट्स ब्रांड एशिया 7.29%, आरएचआई मैग्नेसिटा 6.92% और मैक्रोटेक डेवलपर्स 6.54% तक गिर कर बंद हुए। रियल एस्टेट के गिरने वाले शेयरों में डीएलएफ (DLF) 6.39%, प्रेस्टिज एस्टेट 3.80% और शोभा लिमिटेड में 2.83% नुकसान के साथ बंद हुए। सरकारी बैंकों के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। यूनियन बैंक 4.33%, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) 3.55% बैंक ऑफ महाराष्ट्र 3.49% तक गिरे। मेटल शेयरों की चमक भी आज फीकी होती दिखी। सेल (SAIL) 2.46%, वेलस्पन कॉर्प 2.15%, जिंदल स्टेनलेस हिसार 3.07% और हिंदुस्तान कॉपर 1.88% नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा आईटी शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। टीसीएस 3.58%, विप्रो 1.17%, एचसीएल टेक 1.31% और माइन्डट्री 0.69% तक गिर कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2022)
Add comment